सावधान सरगुजा पुलिस की सड़कों पर ताबड़तोड़ चेकिंग: बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पकड़ी तो खैर नहीं, 1.74 लाख का चालान

सावधान सरगुजा पुलिस की सड़कों पर ताबड़तोड़ चेकिंग: बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पकड़ी तो खैर नहीं, 1.74 लाख का चालान
सावधान सरगुजा पुलिस की सड़कों पर ताबड़तोड़ चेकिंग: बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पकड़ी तो खैर नहीं, 1.74 लाख का चालान

अम्बिकापुर। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के सड़क पर फर्राटा भरने वालों की खैर नहीं, सरगुजा पुलिस ने रविवार को शहर के हर प्रमुख चौराहे पर 'नंबर प्लेट चेकिंग' अभियान चलाया है। एसएसपी आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के सख्त निर्देश पर 20 पॉइंट्स पर तैनात 150 जवान सड़कों पर उतर पड़े। नतीजा 491 वाहनों की कड़ी जांच, 180 चालकों पर 1.74 लाख का चालान और सैकड़ों को मौके पर ही नंबर प्लेट लगवाने की हिदायत। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस राहुल बंसल के नेतृत्व में यह सघन अभियान थाना-चौकी स्तर पर चलाया गया। पुलिस टीमों ने वाहनों के आगे-पीछे साफ नंबर प्लेट चेक की। ज्यादातर चालक तो खुद ही मौके पर प्लेट लगवा लीं, लेकिन नियम तोड़ने वालों को चालान काटकर सबक सिखाया गया। एसएसपी आईपीएस श्री अग्रवाल ने कहा, "वाहन चोरी और अपराध रोकने के लिए साफ नंबर प्लेट जरूरी है। बिना नंबर की गाड़ी सड़क पर मत लाएं, वरना कार्रवाई होगी "

सरगुजा पुलिस की यह मुहिम सिर्फ चेकिंग तक सीमित नहीं वरन आमजन से सार्वजनिक अपील जारी कर कहा है- नाबालिग बच्चों को गाड़ी मत सौंपे, मोबाइल चलाते हुए ड्राइविंग मत करें, चौराहों पर स्टॉप मत करें और अनधिकृत पार्किंग से बचें। हेलमेट भूलो मत, वरना दुर्घटना का खतरा दोगुना। सरगुजा पुलिस का कहना है कि, "सुरक्षित सड़क सबकी जिम्मेदारी। नियम मानें, जाम-दुर्घटना से बचो। हम आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार"

यह अभियान अपराध पर लगाम कसने और यातायात सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अब सवाल यह कि क्या चालक सुधरेंगे या फिर अगली बार और सख्ती...?