सिपेट में तकनीकी शिक्षा से युवाओं को मिलेगा सुनहरा रोजगार अवसर – 29 मई तक करें आवेदन

सिपेट में तकनीकी शिक्षा से युवाओं को मिलेगा सुनहरा रोजगार अवसर – 29 मई तक करें आवेदन

सूरजपुर, 21 अप्रैल 2025 – भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीनस्थ केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) छत्तीसगढ़ के रायपुर व कोरबा औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित एक प्रमुख तकनीकी संस्थान है, जो युवाओं को प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए तैयार करता है।सिपेट द्वारा संचालित डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के सफल समापन के पश्चात विद्यार्थियों को देश की प्रतिष्ठित मल्टिनेशनल कंपनियों में रोजगार मिलता है। रायपुर सिपेट के विद्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फिर भी जानकारी के अभाव में कई युवा इस तकनीकी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।रायपुर लोकसभा के प्रतिनिधि एवं भारत सरकार की स्थायी संसदीय समिति के सदस्य ने राज्य के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में सिपेट रायपुर के पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रसारित करने की अपेक्षा जताई है ताकि छात्र-छात्राएं इस उभरते तकनीकी क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकें।सिपेट का उद्देश्य प्लास्टिक्स उद्योग के क्षेत्र में तकनीकी दक्षता से युक्त श्रमशक्ति तैयार करना, नए उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमिता को प्रोत्साहन देना तथा गुणवत्ता नियंत्रण, मोल्ड एवं डाई डिजाइन, उत्पाद विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। सिपेट द्वारा संचालित पाठ्यक्रम लघु, मध्यम एवं वृहद उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप हैं।

वर्तमान में सिपेट द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण, डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जा रही है। 12वीं (विज्ञान समूह) या 2 वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण छात्र द्वितीय वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु राज्य शासन की छात्रवृत्ति योजना का लाभ भी उपलब्ध है।सिपेट में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 29 मई 2025 है। प्रवेश परीक्षा 8 जून 2025 को आयोजित होगी तथा कक्षाएं 14 जुलाई से प्रारंभ होने की संभावना है। इच्छुक अभ्यर्थी सिपेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।जिला प्रशासन ने पात्र युवाओं से अपील की है कि वे इस तकनीकी संस्थान में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को मजबूत करें और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं।