सीजीपीएससी में चमका सरगुजा का लाल: पंकज यादव को एसएसपी ने किया सम्मानित, 14वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान
अम्बिकापुर। सरगुजा की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। जिले के होनहार युवक पंकज कुमार यादव ने सीजीपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर प्रदेश स्तर पर सरगुजा का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने पंकज कुमार यादव व उनके परिजनों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एसएसपी ने उनसे उनकी सफलता की यात्रा, अध्ययन पद्धति एवं तैयारी के अनुभव साझा करने के लिए चर्चा भी की, ताकि जिले के अन्य युवा भी प्रेरणा ले सकें।विदित हो कि साधारण परिवार से आने वाले पंकज कुमार यादव, निवासी अम्बिकापुर (पिता श्री रामेश्वर यादव) ने वर्ष 2023 की चयन परीक्षा में 90वीं रैंक प्राप्त कर स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयन हासिल किया था। इसके बाद वर्ष 2024 की सीजीपीएससी परीक्षा में उन्होंने कमाल करते हुए प्रदेश में 14वीं रैंक प्राप्त की है।उनकी इस उत्कृष्ट सफलता ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे सरगुजा जिले का मान बढ़ाया है। सम्मान समारोह में चयनित उम्मीदवारों के परिजन सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कुलमिलाकर युवा पंकज की लगन व परिश्रम अब युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।