सुनवाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों का श्रमदान: महावीरपुर का मुख्य मार्ग पर 2 दिन में काम शुरू करने का मिला आश्वासन
सूरजपुर। जिले का ग्राम पंचायत महावीरपुर के वार्ड नंबर 7 के पंच विनय गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जर्जर मुख्य मार्ग को नया जीवन देने के लिए श्रमदान किया। लंबे समय से टूटा-फूटा रोड अब जिला प्रशासन की नजरों में आ गया है। पूर्व में कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने 4 सितंबर को कलेक्टर को श्रमदान कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। आज 7 सितंबर को यह संकल्प साकार हुआ।श्रमदान के दौरान पूर्व विधायक पारसनाथ रजवाड़े, राधे कृष्ण गुप्ता, सुनील गुप्ता, असंगठित मजदूर कांग्रेस नेता तपन सिकदार, युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समाद्दार, ईशान गुप्ता, वार्ड पंच छत्रपाल सिंह, दशरथ यादव, धर्मेश पाल, राजू श्रीवास्तव, आचल रुचि टोप्पो, रूपेंद्र और विपिन कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इनके समर्थन से ग्रामीणों का हौसला और बढ़ गया।कार्यक्रम के बीच जनपद पंचायत के अधिकारी से चर्चा होने पर दो दिनों के अंदर रोड निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। विनय गुप्ता ने कहा, "हमने अपना वादा निभाया, अब प्रशासन भी निभाए। वरना ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।" यह घटना ग्रामीण स्तर पर जनभागीदारी की मिसाल बन गई है, जहां लोगों ने खुद ही सड़क सुधार की कमान संभाली। जिला प्रशासन की ओर से अब उम्मीदें बंधी हैं कि महावीरपुर का यह रोड जल्द ही यातायात के लायक हो जाएगा या फिर ग्रामीणों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा..?