सूरजपुर का सितारा: आयुष कुमार ने 10वीं बोर्ड में लहराया जिले का परचम

सूरजपुर का सितारा: आयुष कुमार ने 10वीं बोर्ड में लहराया जिले का परचम
सूरजपुर का सितारा: आयुष कुमार ने 10वीं बोर्ड में लहराया जिले का परचम

सूरजपुर, 10 मई 2025। जिले में एक बार फिर प्रतिभा ने अपनी चमक बिखेरी है। ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सूरजपुर के होनहार छात्र आयुष कुमार ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। आयुष ने 600 में से 574 अंक हासिल कर 95.67 प्रतिशत के साथ सूरजपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है साथ ही आयुष ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी विफल नहीं होता। वे जिले के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है ।

नियमित मेहनत और परिवार का साथ बना सफलता का आधार 

आयुष की इस शानदार उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासित दिनचर्या और परिवार का अटूट समर्थन रहा। अपनी सफलता का श्रेय देते हुए आयुष ने कहा, *"नियमित अध्ययन, शिक्षकों का मार्गदर्शन और माता-पिता का सहयोग मेरी इस उपलब्धि का आधार बना। मैंने हर दिन समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई की और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा।"* उन्होंने आगे बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया और कठिन विषयों को आसान बनाने में मदद की। आपकों बताते चलें आयुष के पिता, जो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, देवीपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं वहीं आयुष की मां श्रीमती सरिता केसरी, जो जिले में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं।

स्कूल में खुशी का माहौल, शिक्षकों को गर्व

 ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सूरजपुर में आयुष की इस उपलब्धि के बाद उत्सव का माहौल है। स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने आयुष को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आयुष शुरू से ही मेधावी और अनुशासित छात्र रहा है।