सूरजपुर की बेटी प्रत्याशा ने रचा इतिहास, सीबीएसई 10वीं में जिला टॉपर, विज्ञान में 100% अंक

सूरजपुर की बेटी प्रत्याशा ने रचा इतिहास, सीबीएसई 10वीं में जिला टॉपर, विज्ञान में 100% अंक

सूरजपुर, 13 मई 2025  ।शहर की मेधावी बेटी प्रत्याशा गोयल ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.6% अंकों के साथ जिला टॉपर बनकर इतिहास रच दिया है। डीएवी पब्लिक स्कूल, बिश्रामपुर की इस होनहार छात्रा ने न केवल स्कूल में पहला स्थान हासिल किया, बल्कि विज्ञान विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी इस उपलब्धि ने सूरजपुर जिले, परिवार और समाज का मान बढ़ाया है।प्रत्याशा, नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल एवं शासकीय प्राथमिक शाला, सूरजपुर की प्रधान पाठक कनक गोयल की सुपुत्री हैं। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल प्रत्याशा ने अपनी मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया।

डॉक्टर बनने का सपना, मेहनत से साकार करेंगी मंजिल  

प्रत्याशा ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर अब तक की हर परीक्षा में उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल, बिश्रामपुर से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भविष्य में वे अपनी पढ़ाई को और मजबूती से जारी रखते हुए डॉक्टर बनने का सपना साकार करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों और सहपाठियों ने भी खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिले में गर्व का पल, समाज ने दी बधाई  

प्रत्याशा की इस उपलब्धि से सूरजपुर जिला गौरवान्वित है। स्थानीय निवासियों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने गोयल परिवार को बधाई देते हुए प्रत्याशा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल एक छात्रा की मेहनत का प्रतीक है, बल्कि जिले की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है।