सूरजपुर के 'नन्हे तीरंदाज' अभिज्ञान यादव का कमाल: राज्य स्तर पर ब्रॉन्ज जीतकर राष्ट्रीय टीम में चयन, रांची में लहराएंगे परचम
सूरजपुर | शहर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवापारा के 10वीं के छात्र अभिज्ञान यादव ने तीरंदाजी में अपनी धाक जमाते हुए पूरे जिले का मान बढ़ाया है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की आर्चरी प्रतियोगिता में ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर शानदार परफॉर्मेंस देकर राज्य स्तर तक पहुंचे अभिज्ञान ने कोंडागांव में हुई 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में कड़ी टक्कर के बीच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसी दमदार प्रदर्शन के बूते उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हो गया है।बता दें, अभिज्ञान डीएसपी राम श्रृंगार यादव के बेटे हैं। आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता रांची (झारखंड) में होगी, जहां वे सूरजपुर जिले और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। सफलता का श्रेय देते हुए अभिज्ञान ने कहा, 'यह सब माता-पिता, गुरुजनों और स्कूल के खेल शिक्षक की बदौलत संभव हुआ।' उनकी इस उपलब्धि से स्कूल परिवार, शिक्षक और इलाके के लोग बेहद उत्साहित हैं। सभी ने अभिज्ञान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।