सूरजपुर पुलिस की साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ चोट: म्यूल अकाउंट के जरिए 4.45 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस की साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ चोट: म्यूल अकाउंट के जरिए 4.45 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर, 05 जून 2025। सूरजपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए एक दफा फिर से एक बड़े ठगी गिरोह के दो अहम कड़ियों को धर दबोचा है। ये आरोपी साइबर ठगों को म्यूल बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम उपलब्ध कराकर उनके काले कारनामों को अंजाम देने में मदद कर रहे थे। पुलिस ने इनके दो बैंक खातों की पहचान की, जिनमें 4 लाख 45 हजार 551 रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ। दोनों आरोपियों के खातों और मोबाइल नंबरों को सीज कर लिया गया है, जबकि जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।कुलमिलाकर सूरजपुर पुलिस की इस सफलता ने साइबर अपराधियों को सख्त संदेश दिया है कि कानून के लंबे हाथ उनकी हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं

ठगी का जाल, पुलिस की पैनी नजर

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के समन्वय पोर्टल के जरिए छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय को मिली शिकायत में सूरजपुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में संचालित दो म्यूल अकाउंट की जानकारी सामने आई। इन खातों के धारक मुकेश देवांगन (25 वर्ष, ग्राम केवरा, थाना झिलमिली) और सूरज प्रसाद सारथी (25 वर्ष, ग्राम महगंवा, थाना सूरजपुर) साइबर ठगों के लिए अहम कड़ी बनकर उभरे। इनके खातों में देश के अलग-अलग हिस्सों से ठगी की रकम जमा हो रही थी, जिसका कुल लेन-देन 4,45,551 रुपये से अधिक पाया गया।डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों आरोपियों के खाते साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। इसके आधार पर थाना सूरजपुर में धारा 413, 420, और 120बी भादसं के तहत मामला दर्ज किया गया।

सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई, जुर्म कबूला

विवेचना के दौरान सूरजपुर पुलिस ने पाया कि मुकेश और सूरज ठगों को अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड और मोबाइल सिम उपलब्ध कराते थे। बदले में उन्हें मोटी रकम मिलती थी। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खातों और मोबाइल नंबरों को सीज कर दिया। जांच में यह भी सामने आया कि ये खाते देशभर में होने वाली साइबर ठगी की घटनाओं से जुड़े थे।

पुलिस की सक्रियता, टीम की मेहनत

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई मनोज सिंह, एएसआई सुमन्त पाण्डेय और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है, ताकि साइबर ठगी के इस जाल को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।