सूरजपुर में कलेक्टर का अल्टीमेटम: ई-केवाईसी में लापरवाही पर नोटिस, धान खरीदी की तैयारियां जोरों पर

सूरजपुर में कलेक्टर का अल्टीमेटम: ई-केवाईसी में लापरवाही पर नोटिस, धान खरीदी की तैयारियां जोरों पर

सूरजपुर, 28 अगस्त 2025। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में सख्त तेवर दिखाते हुए राशन कार्ड ई-केवाईसी और धान खरीदी की तैयारियों को रफ्तार देने के निर्देश दिए। शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए फूड इन्स्पेक्टरों को नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों के साथ तालमेल बिठाने का आदेश दिया गया। लचर प्रगति वाली उचित मूल्य दुकानों को नोटिस का फरमान सुनाया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों को चाक-चौबंद करने की हिदायत दी। सहकारी समितियों को पहले से कार्ययोजना तैयार कर बैठने की जगह, पेयजल, शौचालय, फर्स्ट-एड और तौल व्यवस्था जैसी सुविधाएं दुरुस्त करने को कहा। नए समितियों के लिए मंडी बोर्ड को चबूतरा निर्माण का प्रस्ताव भेजने और आत्मनिर्भर आदर्श समितियों को बढ़ावा देने का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने चेतावनी दी कि बिना ई-केवाईसी राशन मिलना मुश्किल होगा। हितग्राही उचित मूल्य दुकानों पर मुफ्त ई-केवाईसी या ‘मेरा ई-केवायसी’ ऐप से घर बैठे आधार और ओटीपी के जरिए पंजीयन कर सकते हैं। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। बैठक में खाद्य अधिकारी संदीप भगत, डीएम नान समीर तिर्की, सहायक पंजीयक सहकारिता बजरंग पैकरा, नोडल जिला सहकारी बैंक संतोष जायसवाल और संग्रहण केंद्र प्रभारी राजीव तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।