सूरजपुर में जनदर्शन की नई पहल: कलेक्टर एस. जयवर्धन के नेतृत्व में त्वरित समाधान की राह
सूरजपुर, 14 जुलाई 2025। जिले के नागरिकों की समस्याओं को उनके नजदीकी क्षेत्र में ही त्वरित और प्रभावी समाधान देने के उद्देश्य से सूरजपुर में अनुभाग स्तरीय जनदर्शन की शुरुआत हो चुकी है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के कुशल नेतृत्व और जन-केंद्रित दृष्टिकोण के तहत इस अभिनव पहल ने जिले में एक नई उम्मीद जगाई है। प्रत्येक सोमवार को अनुविभागीय कार्यालयों में आयोजित होने वाले इस जनदर्शन के पहले दिन सूरजपुर, प्रतापपुर, रामानुजनगर और भैयाथान में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बहरहाल कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने इस पहल से जिला प्रशासन की कार्यशैली में एक नया आयाम जोड़ा है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह 12 से 2 बजे तक आयोजित जनदर्शन में क्षेत्रवासियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।इस दरम्यान प्रतापपुर से 7, रामानुजनगर से 2, जबकि सूरजपुर और भैयाथान से समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई है । वहीं दूसरी तरफ इन आवेदनों पर सक्षम अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने स्वयं इस आयोजन की निगरानी कर अधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से कार्यवाही करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही जनदर्शन में आए लोगों ने कलेक्टर के इस प्रयास की सराहना की। कुलमिलाकर इस पहल ने न केवल प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम किया है, बल्कि कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की संवेदनशील और सक्रिय कार्यशैली को भी रेखांकित किया है। सूरजपुर जिला अब इस नई व्यवस्था के साथ तेजी से विकास और जनकल्याण की दिशा में अग्रसर हो रहा है।