सूरजपुर में पुलिस महानिरीक्षक का कड़ा रुख: वार्षिक निरीक्षण में लापरवाही पर फटकार, उत्कृष्ट जवानों को पुरस्कार
सूरजपुर, 27 जून 2025। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आईपीएस श्री दीपक कुमार झा ने 26 व 27 जून को जिला सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रक्षित केंद्र, थाना विश्रामपुर और सीएसपी कार्यालय का गहन निरीक्षण किया, पुलिस दरबार में जवानों की समस्याएं सुनीं, और थाना कार्य में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। जनता की सेवा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया।
रक्षित केंद्र में परेड और पुरस्कार
निरीक्षण की शुरुआत रक्षित केंद्र सूरजपुर में परेड की सलामी के साथ हुई। आईजी ने परेड का निरीक्षण किया और प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी के टर्नआउट की बारीकी से जांच की। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। डाग स्क्वॉड का जायजा लेते हुए डाग मास्टर को कुत्तों के खानपान, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए गए।
आईजी ने शासकीय वाहनों की स्थिति, रखरखाव और लॉग बुक का अवलोकन किया। वाहन चालकों को पहिया खोलने का टास्क देकर उनकी तत्परता की जांच की गई और बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। वाहनों में रेडियम लगवाने, नियमित सर्विसिंग और चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए गए।
आर्म्स, स्टोर और मैग्जीन रूम की जांच
रक्षित केंद्र के आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा और मैग्जीन रूम का निरीक्षण करते हुए आईजी ने हथियारों की सुरक्षा, नियमित सफाई और रखरखाव पर जोर दिया। स्टोर में सामग्रियों के रखरखाव और समय पर वितरण के लिए निर्देश दिए गए। एनडीपीएस मालखाने का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
पुलिस दरबार: जवानों की समस्याओं का समाधान
रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी के नेतृत्व में आयोजित पुलिस दरबार में आईजी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अपने उद्बोधन में आईजी ने कहा, “कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ काम करें। जनता की शिकायतों को प्राथमिकता दें, शालीनता से सुनें और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।” उन्होंने जवानों को फिटनेस पर ध्यान देने और खेलकूद जैसी गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी।
पौधारोपण और पर्यावरण संदेश
आईजी आईपीएस श्री दीपक कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाइन में फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया। आईजी ने रक्षित निरीक्षक को पौधों की देखभाल और व्यापक वृक्षारोपण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “पेड़-पौधों पर हमारा जीवन निर्भर है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।”
थाना विश्रामपुर में लापरवाही पर फटकार
26 जून को थाना विश्रामपुर के निरीक्षण में आईजी ने पंजियों, शस्त्रागार, मालखाने और सीसीटीएनएस कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया। थाना कार्य में अत्यधिक लंबित प्रकरण और समय पर निराकरण न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी और विवेचकों को फटकार लगाई। उन्होंने अपराध निराकरण में तेजी लाने, जप्त सामग्री का न्यायालय से शीघ्र निराकरण कराने और आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए। सीएसपी कार्यालय के दस्तावेजों की जांच कर सुधार के लिए निर्देश दिए गए।
पुलिसिंग में जनता की सेवा प्राथमिकता
पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा, “जनता की सेवा, सुरक्षा और उनकी शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता होनी चाहिए। नशे के अवैध कारोबार और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तकनीकी ज्ञान बढ़ाएं और पूरी ऊर्जा के साथ काम करें।” उन्होंने जिले की पुलिस टीम की कार्यशैली और समन्वय की सराहना की।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी रितेश चौधरी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अनूप एक्का, आईजी स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा, रीडर सुभाष गुप्ता सहित जिले के थाना-चौकी प्रभारी और कर्मचारी मौजूद रहे।