सूरजपुर में रातों की सजगता: डीआईजी-एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर का थानों पर औचक निरीक्षण, पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के कड़े निर्देश

सूरजपुर में रातों की सजगता: डीआईजी-एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर का थानों पर औचक निरीक्षण, पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के कड़े निर्देश
सूरजपुर में रातों की सजगता: डीआईजी-एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर का थानों पर औचक निरीक्षण, पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के कड़े निर्देश

सूरजपुर, 19 मई 2025। अपराध पर नकेल कसने और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बीती दो रातों से सूरजपुर जिले के थानों और गश्त पॉइंट्स पर औचक निरीक्षण कर पुलिस की सतर्कता की परख की। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों, मोहर्रिरों और गश्त पर तैनात जवानों को रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने, संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करने और वायरलेस सेट के माध्यम से निरंतर संपर्क में रहने के सख्त निर्देश दिए। कुलमिलाकर डीआईजी-एसएसपी के इस सक्रिय रुख से सूरजपुर जिले में रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था के प्रति पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके औचक निरीक्षण और कड़े निर्देशों से जिले में अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के प्रयासों को और बल मिलने की उम्मीद है।

विश्रामपुर और जयनगर थानों में ली सजगता की परख 

17 और 18 मई की रात बिना किसी पूर्व सूचना के डीआईजी-एसएसपी विश्रामपुर और जयनगर थानों पहुंचे। उन्होंने गश्त पर तैनात जवानों की सक्रियता का जायजा लिया और थाना प्रभारियों से रात्रि गश्त का पूरा ब्यौरा मांगा। गश्त पॉइंट्स पर पहुंचकर जवानों को चौकन्ना रहने, चोरी, नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतने और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने की हिदायत दी। 

"रात्रि गश्त का असर सड़कों पर दिखना चाहिए"  

डीआईजी-एसएसपी ने जवानों को स्पष्ट शब्दों में कहा, "हमारी रात्रि गश्त का प्रभाव ऐसा हो कि असामाजिक तत्व कोई संदिग्ध हरकत करने की हिम्मत न करें।" उन्होंने गश्त को केवल प्रमुख मार्गों तक सीमित न रखने, बल्कि गलियों, सुनसान इलाकों, मकानों, दुकानों और संस्थानों तक विस्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही, वायरलेस सेट को अनिवार्य रूप से साथ रखने, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सूक्ष्म जांच करने और रात में अनावश्यक घूमने वालों से सफर का पूरा ब्यौरा लेने की हिदायत दी। 

पुलिस टीम को प्रोत्साहन, जिम्मेदारी का अहसास

औचक निरीक्षण के दौरान डीआईजी-एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को रात्रि गश्त व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "हर जवान अपनी जिम्मेदारी को समझे और आमजन की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य करे।" उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों की सराहना करते हुए उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी किया।