सूरजपुर स्काउटिंग को नई दिशा, संदीप अग्रवाल जिला मुख्य आयुक्त और शंकर यादव अध्यक्ष नियुक्त

सूरजपुर स्काउटिंग को नई दिशा, संदीप अग्रवाल जिला मुख्य आयुक्त और शंकर यादव अध्यक्ष नियुक्त
सूरजपुर स्काउटिंग को नई दिशा, संदीप अग्रवाल जिला मुख्य आयुक्त और शंकर यादव अध्यक्ष नियुक्त

"नई सोच, कुशल नेतृत्व – सूरजपुर स्काउटिंग को मिलेगा सुनहरा भविष्य"

सूरजपुर, 26 अप्रैल 2025।भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त श्री सोमनाथ यादव के प्रथम सूरजपुर आगमन ने जिले की स्काउटिंग गतिविधियों में नई चेतना का संचार कर दिया। शुक्रवार शाम 4 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित भव्य समारोह में श्री यादव ने संदीप अग्रवाल को जिला मुख्य आयुक्त एवं शंकर यादव को जिला संघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंड सचिव, प्रशिक्षित स्काउटर-गाइडर एवं जिला पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। राज्य मुख्य आयुक्त महोदय ने जिले के वार्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और स्काउटिंग को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का आह्वान किया।इस अवसर पर संभागीय DOC श्री त्रिभुवन शर्मा, सरगुजा के जिला मुख्य आयुक्त श्री तजिंदर बग्गा सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। राज्य मुख्य आयुक्त महोदय का अभिनंदन मधुकामनी पौधे और माता कुदरगढ़ी के छायाचित्र भेंट कर अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक राज्य आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री रामदत्त पटेल ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन जिला सचिव श्री उमेश गुर्जर ने किया।

कार्यक्रम के उपरांत विश्रामपुर में कारमेल कॉन्वेंट स्कूल, विकासखंड संघ और जिला संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्याऊ घर का शुभारंभ कर आमजन के लिए जल सेवा का कार्य भी प्रारंभ किया गया।

राज्य मुख्य आयुक्त श्री सोमनाथ यादव ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा —

"स्काउटिंग केवल संगठन नहीं, संस्कारों की पाठशाला है। सूरजपुर से सेवा, समर्पण और नेतृत्व की एक नई इबारत लिखी जाएगी।"