स्वामी आत्मानंद स्कूल, लखनपुर में शाला प्रवेश उत्सव: विधायक राजेश अग्रवाल ने बच्चों को दी शुभकामनाएं, किया वृक्षारोपण
अंबिकापुर, 5 जुलाई 2025: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लखनपुर में शनिवार को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक, शिक्षक और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।विधायक श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, "शिक्षा का उद्देश्य केवल अंकों तक सीमित नहीं होना चाहिए। यह व्यवहार, चरित्र और योग जैसे जीवन-मूल्यों को भी विकसित करे। सच्चा ज्ञान वही है जो आचरण में झलके और शिक्षा वही सार्थक है जो चरित्र का निर्माण करे।" उन्होंने बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कार और संतुलन का महत्व समझाया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विधायक ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस पहल के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट किया। बच्चों और शिक्षकों ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और परिसर में कई पौधे रोपे।कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने समारोह में उत्साह का संचार किया। विधायक ने स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया।यह आयोजन न केवल नवप्रवेशी बच्चों के लिए यादगार रहा, बल्कि शिक्षा, संस्कार और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।