हत्यारा बेटा सलाखों के पीछे: पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, मां भी घायल
बलरामपुर। कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम रेहड़ा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता की डंडे और मुक्कों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी बेटे राकेश राम को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि राकेश राम ने अपने पिता पतेश्वर राम की हत्या कर दी। मामले की जांच में पता चला कि 22 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे राकेश का अपने पिता से घरेलू विवाद हुआ। गुस्से में आकर राकेश ने डंडे और मुक्कों से पिता पर हमला कर दिया, जिससे पतेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आई मां झालों बाई भी चोटिल हो गईं।घटना के बाद राकेश मौके से फरार हो गया। डर के कारण मां ने पतेश्वर का इलाज नहीं करवाया, जिसके चलते 23-24 अक्टूबर की रात आंतरिक चोटों के कारण पतेश्वर की मौत हो गई। कुसमी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 25 अक्टूबर को राकेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी सार्वजनिक होने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है,