हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार, 1 कटार व 5 तलवारें बरामद
मणिपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आपराधिक रिकॉर्ड वाला आरोपी न्यायिक हिरासत में
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। मणिपुर थाना पुलिस ने हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले अतुल कुमार कश्यप उर्फ आदिनाथ कश्यप (22) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1 लोहे का कटार और उसके घर से 5 तलवारें बरामद की गईं। 9 जुलाई 2025 को जिला अस्पताल में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर मणिपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां अतुल कश्यप कटार लहराते हुए लोगों को धमकाकर डरा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और कटार जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया और अपराध कबूल किया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से 5 तलवारें भी बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ मणिपुर थाने में धारा 351(3) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अतुल का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है और वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, जिला अस्पताल सहायता केंद्र प्रभारी चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, नारायण चौधरी, आरक्षक पवन यादव, अनिल सिंह, ऋषभ सिंह, प्रताप सिंह, घनश्याम राजवाड़े, निर्मल साय और सैनिक दिनेश यादव की सक्रिय भूमिका रही।