अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित हुई ग्राम सभा, मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण और जल स्तर पर दी गई जानकारी

Apr 14, 2025 - 16:14
 0  91
अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित हुई ग्राम सभा, मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण और जल स्तर पर दी गई जानकारी
अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित हुई ग्राम सभा, मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण और जल स्तर पर दी गई जानकारी

सूरजपुर 14 अप्रैल 2025। जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत होने वाले सामाजिक अंकेक्षण की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई।गौरतलब है कि श्री एस. जयवर्धन द्वारा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी किया गया था, जिसके परिपालन में यह आयोजन सुनिश्चित किया गया।ओड़गी विकासखंड के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार मूलक कार्यों के जरिए सशक्त किया जा रहा है। इस योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया अत्यंत आवश्यक है।

आज आयोजित ग्राम सभाओं में सामाजिक अंकेक्षण दल ने संबंधित ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों की समीक्षा की, श्रमिकों से संवाद किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति को परखा। इस दौरान बड़ी संख्या में पंजीकृत श्रमिकों सहित आम ग्रामीणों ने भी भाग लिया और अपने गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की।इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में जल स्तर की जानकारी ‘जल दूत’ ऐप के माध्यम से किए गए डाटा संकलन के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया। जल संरक्षण एवं जल स्तर निगरानी की इस पहल के व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।अंकेक्षण दल ने ग्रामीणों को न केवल पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया, बल्कि उसमें जनभागीदारी के महत्व और पारदर्शिता के लाभों को भी विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रुचि लेकर सवाल पूछे और योजना की प्रगति को लेकर सकारात्मक सहभागिता दिखाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0