अटल स्मृति जन्म शताब्दी वर्ष : प्रेमनगर विधानसभा स्तरीय भाजपा संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

अटल स्मृति जन्म शताब्दी वर्ष : प्रेमनगर विधानसभा स्तरीय भाजपा संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

अटल जी के विचार मार्गदर्शक, आदर्श हमारा संकल्प : नेताओं का आह्वान

सूरजपुर। भाजपा कार्यालय सूरजपुर में अटल स्मृति जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत प्रेमनगर विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला संगठन प्रभारी शिवनाथ यादव एवं प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने की।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी, जिला प्रभारी शिवनाथ यादव, जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृपाल साहू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार, आदर्श और राष्ट्रसेवा का संकल्प आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल जी के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर डेडरी के सरपंच कामता प्रताप सिंह सहित उनके सहयोगियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसका उपस्थित नेताओं ने स्वागत किया।कार्यक्रम में जिला महामंत्री शशिकांत गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला प्रवक्ता मुकेश गर्ग, जिला मंत्री दीपक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, पवन सिंह, कैलाश सिदार, विजय राजवाड़े, किरण खेस, श्यामा पांडे, लीलू गुप्ता, पवन कुमार साहू, नीरज कुमार गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक के अंत में संगठनात्मक एकजुटता, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा अटल स्मृति वर्ष को जनआंदोलन के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया।