असरा टूर एंड ट्रेवल्स से सरगुजा 40 जायरीन इराक के लिए रवाना: मुंबई से बगदाद तक पवित्र जियारत का मुबारक सफर
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के 40 जायरीन असरा टूर एंड ट्रेवल्स के तत्वावधान में जियारत के लिए इराक रवाना हुए। मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बगदाद के लिए उड़ान भरने से पहले जायरीनों को फूल-मालाओं के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर परिजनों और शहरवासियों ने गले मिलकर दुआएं मांगीं और देश-दुनिया में अमन-चैन की कामना की।असरा टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक हाफिज अफजल खान ने बताया कि 11 दिन की इस यात्रा में जायरीन बगदाद शरीफ, नजफ अशरफ, मदाईन, कर्बला शरीफ सहित 70 पवित्र स्थलों की जियारत करेंगे। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए स्वास्थ्य, सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यात्रा में मौलाना हामिद रजा आलिमी, अधिवक्ता गुलशेर खान, हाजी कयामुद्दीन अंसारी, ठेकेदार एनुअल हक अंसारी, अधिवक्ता एनुअल आबेदीन, मुनना अली, डॉ. शोएब उदयपुर, अधिवक्ता समीउल्लाह जशपुर सहित अन्य शामिल हैं।यात्रा से पूर्व जायरीनों ने मुहल्ले में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की, गिले-शिकवे दूर किए और माफी मांगी। सभी ने फूल-मालाओं के साथ जायरीनों को विदाई दी और जियारत के दौरान दुआओं की गुजारिश की।