इंदिरा की शहादत, पटेल की जयंती: कांग्रेस का दोहरा संकल्प – ‘असमानता रोको, एकता बहाल करो’
अम्बिकापुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के 31वें शहादत दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।सभा के दौरान इंदिरा गांधी के बैंक राष्ट्रीयकरण जैसे निर्णयों को याद करते हुए जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि इससे संसाधनों का समतामूलक वितरण सुनिश्चित हुआ और आर्थिक असमानता पर अंकुश लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा शासन में पूंजीपतियों के हित में बैंकिंग व्यवस्था को क्षति पहुंचाई गई, जिससे अमीर-गरीब की खाई बढ़ी और महंगाई से मध्यवर्ग प्रभावित हुआ।कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लोकेश कुमार ने इंदिरा गांधी की विदेश नीति की सराहना की और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण किया तथा अमेरिका को कड़ा जवाब दिया। वर्तमान परिस्थितियों में ऐसे सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है।सरदार पटेल की जयंती पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 562 रियासतों का विलय कर उन्होंने अखंड भारत की नींव रखी। वर्तमान सरकार पर ‘बांटो और राज करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही पटेल की एकता की विरासत को आगे बढ़ा सकती है।सभा का संचालन महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा सोनी ने किया। इसमें पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, संजय विश्वकर्मा, मो इस्लाम, इरफान सिद्दिकी, मधु दीक्षित, नुरुल अमीन सिद्दिकी, दुर्गेश गुप्ता, अतुल तिवारी, एमडी सांडिल्य, अनूप मेहता, अशफाक अली, गुरुप्रीत सिद्धू, जमील खान, चंद्रप्रकाश सिंह, सोहन जायसवाल, विनोद एक्का, जीवन यादव, दीपक मिश्रा, अमित तिवारी राजा, आतिश शुक्ला, शिवप्रसाद अग्रहरि, प्रीति सिंह, रोशन कन्नौजिया, दिलीप धार, अमित मिंज, लुकस एक्का, बल्केश्वर तिर्की, संध्या रवानी, सपना सिन्हा, नूतन एक्का, रूही गजाला, हमीदा, उर्मिला विश्वास, ममता सिंह, रश्मि सोनी, चित्रा मिश्रा, साधना कश्यप, रूपा ताम्रकार, मेधा खांडेकर, मोमिना खातून, चंचला सांडिल्य सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभा में राष्ट्रीय एकता पुनर्स्थापना का संकल्प लिया गया।