एनडीए प्रशिक्षण पूर्ण कर लौटे कृतश मिश्रा, एसएसपी–एएसपी ने दी बधाई, उज्ज्वल भविष्य का दिया मंत्र
अम्बिकापुर। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खड़गवासला, पुणे में प्रथम वर्ष की पढ़ाई एवं सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर अम्बिकापुर लौटे एनडीए प्रशिक्षणार्थी कृतश मिश्रा से शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस राजेश अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो ने आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कृतश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राष्ट्रसेवा के लिए निरंतर समर्पण का मार्गदर्शन दिया।उल्लेखनीय है कि कृतश मिश्रा का चयन सैनिक स्कूल अम्बिकापुर से एनडीए में हुआ है। वे वर्तमान में एनडीए खड़गवासला, पुणे में प्रशिक्षण के साथ बी-टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। कृतश, पुलिस विभाग में प्रभारी साइबर सेल अम्बिकापुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार मिश्रा के पुत्र हैं।कृतश मिश्रा ने सैनिक स्कूल अम्बिकापुर से हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल की। एनडीए में तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत वे हैदराबाद में आगे की सैन्य शिक्षा प्राप्त करेंगे। जिले के लिए यह उपलब्धि गौरव का विषय है, जो युवाओं को अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है।