एसईसीएल बिश्रामपुर कार्यालय में ठेकेदार की गुंडागर्दी: अधिकारी से हाथापाई, जूते से मारने की कोशिश

सूरजपुर। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में ठेकेदारों की बढ़ती दबंगई अब खुलकर सामने आने लगी है। हाल ही में आमगांव सब एरिया के कार्यालय में हुई एक घटना ने न केवल क्षेत्रीय प्रशासन बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे एसईसीएल के पर्सनल मैनेजर रवि कुमार एक आम नागरिक के दस्तावेज़ों के संबंध में कर्मचारी डीके मेथी से स्पष्टीकरण ले रहे थे। बातचीत के दौरान डीके मेथी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी से बहस शुरू कर दी। इस समय कार्यालय में अन्य कर्मचारी और कुछ आम नागरिक भी मौजूद थे।
इसी बीच विश्रामपुर क्षेत्र के एक ठेकेदार अशोक अग्रवाल अचानक कार्यालय पहुंचे और रवि कुमार के साथ गाली-गलौज करने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ठेकेदार ने अधिकारी से हाथापाई करते हुए उन्हें जूते से मारने की कोशिश की। यह सब कुछ महिला कर्मचारियों और अन्य लोगों की मौजूदगी में हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन ठेकेदार अशोक अग्रवाल अधिकारी को खुलेआम धमकाता रहा और अपनी पहुंच का दिखावा करता रहा।
घटना के बाद रवि कुमार ने विश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। वहीं, सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार पहले ही थाने पहुँचकर अपना पक्ष रखने की कोशिश कर चुका था। थाने में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों की मौजूदगी में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर सुलह का प्रयास भी किया गया।
बताया जा रहा है कि रवि कुमार दिल्ली निवासी हैं और फिलहाल एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में पदस्थ हैं। क्षेत्र में बाहरी अधिकारियों को ठेकेदारों द्वारा डराने-धमकाने की घटनाएं आम होती जा रही हैं।
एसईसीएल क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन क्षेत्रीय महाप्रबंधक द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण ठेकेदारों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि एसईसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कड़ा कदम उठाते हैं। यदि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं घट सकती हैं, जिससे पूरे प्रशासनिक ढांचे की साख पर असर पड़ सकता है।