ओवरलोड ट्रैक्टर की रफ्तार बनी काल, जमुआटाड़ में युवक की दर्दनाक मौत
बलरामपुर (ब्रेकिंग)। जिले के जमुआटाड़ गांव में एक सड़क हादसे ने एक 22 वर्षीय युवक की जिंदगी छीन ली। धान से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से सोट चेरवा नामक युवक की मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई।जानकारी के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाली घटना बलरामपुर जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर जमुआटाड़ पंचायत भवन के पास घटी। बुधूडिह की ओर से आ रहा धान से भरा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते सड़क किनारे पैदल चल रहे सोट चेरवा को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में घुस गया। घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। राहगीरों और ग्रामीणों ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि वह बच नहीं सका। सोट चेरवा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता था और गांव में ही मजदूरी करता था। उसके परिवार पर इस सदमे ने गहरा आघात पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।