ओड़गी के नए बीईओ प्रदीप सिंह ने संभाला चार्ज, शिक्षा में गुणवत्ता लाने का वादा

ओड़गी के नए बीईओ प्रदीप सिंह ने संभाला चार्ज, शिक्षा में गुणवत्ता लाने का वादा
ओड़गी के नए बीईओ प्रदीप सिंह ने संभाला चार्ज, शिक्षा में गुणवत्ता लाने का वादा

ओड़गी। जिले के ओड़गी विकासखंड में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के पद पर नव नियुक्त प्रदीप सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। पदभार ग्रहण से क्षेत्र में शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक सुधार और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं।नए बीईओ प्रदीप सिंह ने पदभार ग्रहण के बाद कहा, "शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी का सहयोग मिलेगा तो हम बेहतर काम करेंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देंगे।" उनका यह बयान क्षेत्रवासियों के बीच उत्साह का संचार कर रहा है, जहां लंबे समय से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग उठ रही थी।