औचक निरीक्षण पर पंचकर्म सेंटर पहुंचे कलेक्टर,स्वच्छता-मरम्मत को लेकर लगाई फटकार
सूरजपुर, 24 अगस्त 2025।कलेक्टर एस. जयवर्धन ने रविवार को सूरजपुर के स्पेशलाइज्ड पंचकर्म थेरेपी सेंटर पर अचानक निरीक्षण कर सुविधाओं की पड़ताल की। सेंटर की बदहाल स्वच्छता और भवन की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल मरम्मत और साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए।इस दरम्यान कलेक्टर ने ओपीडी में मरीजों की स्थिति का जायजा लिया और खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सूरजपुर, जिला आयुष अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बहरहाल कलेक्टर की इस सक्रियता से सेंटर में सुधार की उम्मीद जगी है।