करमा उत्सव की रात रिश्ते की मर्यादा तार-तार: नशे में धुत भतीजे ने सोती चाची से की दरिंदगी,जंगल में छिपा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

करमा उत्सव की रात रिश्ते की मर्यादा तार-तार: नशे में धुत भतीजे ने सोती चाची से की दरिंदगी,जंगल में छिपा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बलरामपुर। त्योहार की खुशियों के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। सामरी थाना क्षेत्र के गोपातू पारा बिरहोरपाठ में करमा पर्व की रात रिश्ते के भतीजे ने नशे की हालत में अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और फरार आरोपी को जंगल से दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। अपराध क्रमांक 74/2025 के तहत धारा 64 भादवि में दर्ज इस मामले में आरोपी कमलेश नगेसिया  ने पूछताछ में जुर्म कबूल लिया।पीड़िता ने 5 सितंबर को थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। बताया कि 3 सितंबर को गांव में करमा त्योहार की धूम थी, जो अगले दिन 4 सितंबर को बासी करमा के रूप में जारी रही। शाम 5-6 बजे वह घर पर थीं, तभी रिश्ते का भतीजा कमलेश उनके घर आया। पीड़िता ने घर में बनी हड़िया (स्थानीय शराब) उसे पिलाई, लेकिन कमलेश पहले से ही नशे में था। और हड़िया पीते ही वह चटाई पर गिरकर सो गया। रात में पीड़िता और उनके पति बगल में सोए थे। आधी रात करीब 12 बजे नींद खुली तो देखा कि कमलेश उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है! सदमे में उन्होंने लात मारी, पति को जगाया और आरोपी को पीटने लगीं। डरकर कमलेश भाग निकला। रिपोर्ट दर्ज होते ही सामरी पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की। फरार आरोपी की तलाश में घर, गांव और आसपास के इलाकों में स्टाफ तैनात किया गया। गोपनीय मुखबिरों से पता चला कि कमलेश आलू के खेत के पास जंगल में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और दबिश देकर उसे पकड़ लिया। सख्त पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इस कार्रवाई में आरक्षक आदित्य कुजुर, अजय कुमार, दीपक ओहदार और नंदकेश्वर पैकरा की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। गांववासियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की तारीफ की है।