गणेश विसर्जन की रैली में कार का कहर: बच्चे की मौत, 8 घायल
अम्बिकापुर(ब्रेकिंग)। गणेश चतुर्थी का उत्सव आमाटोली के श्रद्धालुओं के लिए मातम में बदल गया। रविवार शाम ढेलसरा ग्राम पंचायत के आमाटोली में विसर्जन रैली की भीड़ में एक एक्सयूवी कार घुस गई, जिससे 9 लोग घायल हो गए। इनमें 6 साल के मासूम रितेश पैकरा की सांसें थम गईं। बाकी 8 घायलों का इलाज सीतापुर सीएचसी में चल रहा है। हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र में हुआ। चालक अमित सिदार ने बाद में थाने में सरेंडर कर दिया, लेकिन कार मालिक फरार है।
रैली की धूम में मौत का साया
जानकारी के अनुसार, आमाटोली में गणेश पूजन के बाद रविवार करीब 4 बजे डीजे की धुन पर विसर्जन रैली मांड नदी की ओर बढ़ रही थी। भीड़भाड़ में अचानक एक एक्सयूवी कार घुस गई और कई श्रद्धालुओं को कुचल दिया। कार में सवार अमित सिदार अपने दोस्त के साथ ही रैली में शामिल होने आया था, लेकिन हादसे के बाद वह भाग गया। बाद में उसने आत्मसमर्पण कर लिया। पुलिस ने बताया कि विसर्जन समिति ने इसकी सूचना नहीं दी थी, जिससे व्यवस्था लड़खड़ा गई।
मासूम रितेश की दर्दनाक मौत
हादसे में घायल 9 श्रद्धालुओं को तुरंत सीएचसी सीतापुर ले जाया गया। 6 वर्षीय रितेश पैकरा को गंभीर हालत में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बाकी घायलों में संध्या (22), सूरजमनी (24), अनाया (7), अनीता (45), दिव्यासी (5), आसना (2), कान्ता (40) और कल्पना (5) शामिल हैं। सभी का इलाज जारी है, डॉक्टरों ने कहा कि ज्यादातर की हालत स्थिर है।
वाहन सहित मालिक फरार,वाहन चालक ने किया सरेंडर
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक अमित सिदार को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन कार मालिक अभी भी फरार है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर इंतजाम हों। गणेश पूजा का ये उत्सव अब गांव में शोक का माहौल बना रहा है।
नोट -घटना की प्रारंभिक रूप से सामने आई जानकारी अनुसार समाचार प्रसारित किया गया है।