गोबरी नाला में पानी संकट गहराया, ग्रामीणों ने एनीकट में पानी रोकने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गोबरी नाला में पानी संकट गहराया, ग्रामीणों ने एनीकट में पानी रोकने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर। जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत ग्राम पंचायत जूर के ग्रामीणों ने गोबरी नाला में बने नरवई एनीकट में तेजी से घटते जलस्तर को लेकर चिंता जताते हुए कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग सुरजपुर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि पानी लगातार कम हो रहा है और यदि तत्काल व्यवस्था नहीं की गई तो एनीकट कुछ ही दिनों में पूरी तरह सूख सकता है।ग्रामीणों ने चेताया कि इससे आने वाले दिनों में क्षेत्र के किसानों की खरीफ और रबी दोनों ही फसलों की सिंचाई गंभीर रूप से प्रभावित होगी। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि इस समय खेतों में पानी की सबसे अधिक आवश्यकता है और ऐसे में एनीकट में पानी रोकना बेहद जरूरी है।ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग तत्काल प्रभाव से पानी की आवाजाही रोकने के लिए आवश्यक तकनीकी और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि स्थानीय किसानों की फसलें सूखे की मार से बच सकें। ग्रामीणों ने इसे न्यायहित में आवश्यक और अत्यंत संवेदनशील विषय बताया।ज्ञापन सौंपने वालों में सावित्री सिंह, बबिता सिंह सहित अन्य शामिल रहे।ग्रामीणों की उम्मीद अब प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई की है, जिससे क्षेत्र में जलसंकट की आशंका टाली जा सके।