चरित्र शंका में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, तालाब में फेंका शव, पुलिस ने दबोचा
बलरामपुर। पत्नी पर चरित्र शंका के चलते एक पति ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। आरोपी सीताराम पैकरा ने अपनी पत्नी सुनिता पैकरा का प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ककना (खालपारा) गांव की है। 27 अगस्त 2025 को सीताराम पैकरा ने चौकी बरियों में खुद उपस्थित होकर जुबानी सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी सुनिता की हत्या कर शव को बृजेश पैकरा के तालाब में फेंक दिया। उसने बताया कि 2015 में सुनिता से उसकी शादी हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं, लेकिन पत्नी के कथित चरित्र पर शक के चलते उसने यह कदम उठाया।पुलिस ने सूचना के आधार पर तालाब से ग्रामीणों की मदद से सुनिता का शव बरामद किया। शव के गले में सफेद प्लास्टिक की रस्सी बंधी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सीताराम को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। प्रकरण में धारा 103(1), 238 भा.दं.सं. के तहत अपराध दर्ज किया गया।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, बृजभान पैकरा, विजय गुप्ता, जगनाथ केराम, राममूरत यादव और महिला आरक्षक सरिता सिंह की अहम भूमिका रही।