चोरी के शक में युवकों और महिलाओं की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर तीन आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2025 । तकिया गांव में चोरी के संदेह पर कुछ युवकों और महिलाओं की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी शाहिद अंसारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 268/25 दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याया संहिता (BNS) की धाराओं 296, 351(3), 115(2), 324(2), 191(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अतिक (47), रमजान अंसारी (35) और जसीम अंसारी उर्फ छोटू (21) शामिल हैं, तीनों ग्राम तकिया, अंबिकापुर के निवासी हैं। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की अन्य धाराओं 170/126 व 135(3) के तहत इस्तगासा दाखिल करते हुए तीनों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। आपकों बताते चलें कि शुक्रवार सुबह तकिया क्षेत्र के एक किराए के मकान में चोरी के शक में शाहिद हुसैन, पारुल कश्यप, शबाना खातून सहित कई लोगों के साथ मारपीट की गई, जिसमें कुछ घायल भी हुए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखी गई।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की विवेचना जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।