जमदेई में खून की रात: टांगी से काटकर 50 वर्षीय वृद्ध की हत्या, गांव में दहशत
सूरजपुर। जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदेई में अज्ञात हमलावर ने 50 वर्षीय वृद्ध रामजतन पनिका की धारदार हथियार टांगी से बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।सुबह जब ग्रामीणों ने घर के आंगन में रामजतन पनिका का खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना तत्काल जयनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।