टूटा पुल नहीं रहेगा मुसीबत, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से 7 दिन में बनेगा गोबरी नदी पर अस्थायी रपटा

टूटा पुल नहीं रहेगा मुसीबत, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से 7 दिन में बनेगा गोबरी नदी पर अस्थायी रपटा

सूरजपुर। भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपनी संवेदनशील और त्वरित कार्यशैली से भैयाथान विकासखंड के ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। गोबरी नदी पर डुमरिया-गंगोटी मार्ग का टूटा पुल, जो हजारों लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना था, अब जल्द इतिहास होगा। मंत्री ने तात्कालिक राहत के लिए 7 दिन में अस्थायी रपटा निर्माण और पुल की मरम्मत के लिए एक सप्ताह में कार्य शुरू करने का कड़ा निर्देश दिया है। 

पिछले दो महीनों से टूटे पुल ने खुटरापारा, डबरीपारा, गंगोटी, बांसापारा सहित 10 से अधिक ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की जिंदगी को ठप कर दिया था। 20 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाने को मजबूर लोगों की रोजी-रोटी, बच्चों की पढ़ाई और मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने तुरंत कदम उठाया। उनके प्रतिनिधि श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने शुक्रवार को क्षतिग्रस्त स्थल का दौरा कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की और तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस पहल ने ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जगाई है। स्थानीय लोगों ने मंत्री और उनके प्रतिनिधि के प्रति आभार जताते हुए इस कदम की सराहना की। श्रीमती राजवाड़े की त्वरित निर्णय क्षमता और जनसेवा की प्रतिबद्धता ने उन्हें जनता का प्रिय नेता बनाया है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह कदम न केवल ग्रामीणों की मुश्किलें दूर करेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति देगा।