दशहरे की रात गायब हुई मासूम... जंगल के पेड़ पर लटकी मिला शव,फैली सनसनी
सूरजपुर(ब्रेकिंग)।दशहरा की धूम में खोई खुशियां एक झटके में काली हो गईं। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम केतका परसा नाला के पास, मुख्य मार्ग से तकरीबन 500 मीटर अंदर घने जंगल में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई। एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला, जिसकी संदिग्ध हालत देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दशहरे की रात से लापता यह मासूम घरवालों की उम्मीदों की आखिरी किरण थी, लेकिन सुबह की पहली किरण ने उनके सपनों को चूर-चूर कर दिया।परिजनों की आंखों में आंसुओं का सैलाब उफान पर है। बेचैन मां-बाप रात-दिन बेटी की तलाश में भटक रहे थे। बस एक बार लौट आए यही दुआ थी उनकी। लेकिन किस्मत ने उनका साथ छोड़ दिया। सुबह जंगल में घुसते ही किसी ग्रामीण की नजर पड़ी उस भयावह दृश्य पर—पेड़ पर लटका शव, । चीखें गूंजीं, लोग दौड़े, और फिर परिजन भी पहुंचे। बेटी को पहचानते ही मां का बुरा हाल हो गया। वह जमीन पर लोट-पोट हो गईं, चीखें ऐसी कि जंगल भी कांप उठा। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बहरहाल एक तरफ दशहरा का त्योहार, दूसरी तरफ मासूम की जिंदगी का काला अध्याय। यह घटना समाज को झकझोर रही—बच्चों की सुरक्षा, मानसिक तनाव, और गांव की उन गलियों का क्या, जहां मासूमियां खो जाती हैं...? परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। अब पुलिस की जांच में सामने आने वाले तथ्य मामले की हकीकत को जाहिर करेंगे