दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर खौफनाक चाकूबाजी: महिला कर्मचारी पर युवक का जानलेवा हमला, लहूलुहान होकर गिरी युवती...

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर खौफनाक चाकूबाजी: महिला कर्मचारी पर युवक का जानलेवा हमला, लहूलुहान होकर गिरी युवती...

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग।)शहर की सड़कों पर अपराध का साया गहरा गया है, गांधीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर दिन के उजाले में एक युवक ने महिला कर्मचारी पर चाकू से ऐसा बेरहम हमला किया कि देखने वाले दंग रह गए। लहूलुहान हालत में जमीन पर लोटती युवती की हालत इतनी नाजुक बताई जा रही है कि अपुष्ट सूत्रों के हवाले से उसकी मौत हो चुकी है। हमलावर ने वारदात को अंजाम देकर चाकू वहीं फेंक दिया और फरार हो गया। घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है, लोग सवाल उठा रहे हैं- क्या सड़कें सुरक्षित रह गईं..?

वारदात उस समय की है जब  पेट्रोल पंप पर कामकाजी युवती अपनी ड्यूटी निभा रही थी। अचानक एक युवक आया और बिना किसी भूल-चूक के उस पर चाकू से टूट पड़ा। चीखें गूंजीं, खून की धार बहने लगी और युवती मौके पर ही धड़ाम से गिर पड़ी। आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर गायब। घायल को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोटों का हवाला देते हुए कहा कि हालत चिंताजनक है। अस्पताल स्रोतों के मुताबिक, ज्यादा खून बहने से जान का खतरा मंडरा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि युवती ने दम तोड़ दिया, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।घटना की सूचना पर गांधीनगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। चाकू बरामद हो गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच सहित आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम जुटी हुई है । वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के परिजन अस्पताल में टकटकी लगाए हैं, आंखों में आंसू और दिल में गुस्सा। इसके अलावा जानकारी सार्वजनिक होने पर लोगों के बीच क्या था झगड़े का कारण इसको लेकर जनचर्चाओ का दौर शुरू हो गया है।