दुर्गा पूजा में शरारत की तो खैर नहीं, हर गतिविधियों पर पैनी नजर, सादे कपड़ों में पुलिस तैनात
महिला रक्षा टीम की चौकस गश्त, मनचलों पर कसेगी लगाम; डीआईजी-एसएसपी खुद संभाल रहे कमान
सूरजपुर। दुर्गा पूजा व दशहरा की धूमधाम के बीच शरारती तत्वों की शामत, जिले में मां दुर्गा की आराधना और पंडालों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सादे लिबास में जवान हर कोने पर नजर रख रहे हैं, तो महिला रक्षा टीम महिलाओं की हिफाजत के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। चोर-उचक्कों, मनचलों और माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त ऐक्शन का प्लान तैयार है, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर।शहर के मंदिरों, दुर्गा पंडालों व रावण दहन स्थल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने स्पेशल इंतजाम किए हैं। व्यस्त इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है, जहां शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी है। डीआईजी और एसएसपी खुद जिलेभर की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। थाना-चौकी के जवान सादे कपड़ों में तैनात हैं, जो किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत एक्शन लेंगे। रिजर्व पुलिस पार्टी को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी इमरजेंसी में फौरन काबू पाया जा सके। शांति समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है, जिससे त्योहार का माहौल शांतिपूर्ण रहे। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला रक्षा टीम एक्शन में है। पंडालों में घूम-घूमकर महिलाओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दे रही है, साथ ही उनके अधिकारों और सुरक्षा टिप्स के बारे में जागरूक कर रही है। रात के समय सुनसान इलाकों में भी टीम की गश्त जारी है, जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। SSP ठाकुर ने कहा, 'त्योहार की खुशी में कोई खलल नहीं डाल सकेगा, हमारी टीम हर पल मुस्तैद है।इस बार दुर्गा पूजा का उत्साह दोगुना है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से श्रद्धालु निश्चिंत होकर मां के दर्शन कर सकेंगे।