नशामुक्ति के लिए अनूठी पहल: उमेश्वरपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता से युवाओं में जोश, महिलाएं बनीं प्रेरणा

नशामुक्ति के लिए अनूठी पहल: उमेश्वरपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता से युवाओं में जोश, महिलाएं बनीं प्रेरणा

सूरजपुर, 10 अगस्त 2025। सूरजपुर पुलिस ने नशामुक्ति और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के लिए उमेश्वरपुर सलका पुलिस चौकी के तत्वावधान में ‘नवजीवन अभियान’ के तहत एक अनूठी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। रविवार को मिडिल स्कूल उमेश्वरपुर ग्राउंड में शुरू हुई यह प्रतियोगिता 13 अगस्त तक चलेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र पूजारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी संजय यादव की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम ने युवाओं में जोश भरा और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का मजबूत मंच तैयार किया।

12 टीमों का उत्साह, महिला खिलाड़ी बनीं मिसाल 

प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें हायर सेकेंडरी और मिडिल स्कूल उमेश्वरपुर की छात्राओं की दो महिला टीमें आकर्षण का केंद्र रहीं। उद्घाटन के दिन छह टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें तीन टीमें अगले चरण में पहुंचीं। महिला खिलाड़ियों के जोश और खेल कौशल का इंतजार दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया हौसला  

प्रतियोगिता का उद्घाटन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पूनिया राजवाड़े, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय श्याम और सरपंच श्रीमती सावित्री पैकरा की उपस्थिति में हुआ। पुलिस और समुदाय के बीच सौहार्द का माहौल देखने को मिला। 

“नशा समाज को खोखला करता है”  

चौकी प्रभारी संजय यादव ने कहा, “यह फुटबॉल प्रतियोगिता सिर्फ खेल नहीं, बल्कि नशामुक्ति और स्वस्थ जीवन का संदेश है। युवा अपनी ऊर्जा खेल के मैदान में लगाएं और नशे से दूर रहें।” उन्होंने खिलाड़ियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। 

महिला सशक्तिकरण का प्रतीक  

श्रीमती पूनिया राजवाड़े ने कहा, “महिला टीमों की भागीदारी गर्व का विषय है। यह आयोजन नशामुक्ति के साथ-साथ सामाजिक एकता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है।” 

ग्रामीणों में उत्साह, पुलिस की सराहना  

इस पहल ने ग्रामीणों में नई ऊर्जा का संचार किया है। स्थानीय लोग इसे नशामुक्त भारत अभियान की दिशा में प्रेरक कदम मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस आयोजन की जमकर तारीफ हो रही है, जो पुलिस-जनता के बीच विश्वास का सेतु बन रहा है।