नशे का जाल ध्वस्त करने की राह पर एक और कार्यवाही, 1.5 लाख की नशीली इंजेक्शन के साथ 4 दबोचे गए

नशे का जाल ध्वस्त करने की राह पर एक और कार्यवाही, 1.5 लाख की नशीली इंजेक्शन के साथ 4 दबोचे गए

सूरजपुर। पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए चौकी बसदेई क्षेत्र में 300 नशीली इंजेक्शनों के साथ चार आरोपियों को धर दबोचा। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। जब्त इंजेक्शनों की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।मुखबिर की सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस ने ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान के घर छापा मारा। राही के कब्जे से 38 एविल और 10 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उसने ग्राम जमड़ी के पवन पाटिल, मोहर मनिया और एक नाबालिग से इंजेक्शन खरीदने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने मोहर मनिया के पास से 118 एविल और 134 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जब्त किए। पवन पाटिल और नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत कार्रवाई की गई। राही खान , पवन पाटिल और मोहर मनिया को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अलका टोप्पो, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, अशोक केंवट, अनिल विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामकुमार सिंह और महिला आरक्षक पूनम सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस की सख्ती से नशे के सौदागरों में हड़कंप

यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती का स्पष्ट संदेश देती है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस से ऐसे अभियानों को और तेज करने की मांग की है।