नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी: करीब 1.20 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर धराए

नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी: करीब 1.20 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ तीन तस्कर धराए

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए गांधीनगर थाना क्षेत्र में 1.20 लाख रुपये कीमत के 120 नशीले इंजेक्शनों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से नशीले इंजेक्शन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं।इसी कड़ी में 3 अगस्त 2025 को गांधीनगर पुलिस की टीम ने बनारस रोड पर एफसीआई गोदाम के पास पेट्रोलिंग के दौरान तीन युवकों को तेजी से मोटरसाइकिल भगाते देखा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोका। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अनिल कुमार बंजारे , मुजाहिद हुसैन और गंगाराम नायक , निवासी सिरसी, थाना बसदेई, जिला सूरजपुर बताया। इसके बाद पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में आरोपियों के झोलों की तलाशी ली, जिसमें 60 नग रेक्सोजेसिक (ब्यूप्रेनॉर्फिन) इंजेक्शन (2 मिली) और 60 नग एविल (फेनिरामाइन मेलिएट) इंजेक्शन (10 मिली) बरामद हुए। कुल 120 इंजेक्शनों की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के पास इनके लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। जिसपर आरोपियों के खिलाफ थाना गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत अपराध क्रमांक 445/25 दर्ज किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बजाज मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। आरोपियों से नशीले इंजेक्शनों के स्रोत और तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी है। 

इनकी रही अहम भूमिका 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक विकास सिंह, अरविंद उपाध्याय, घनश्याम देवांगन, गीता प्रसाद, संजय राजवाड़े, धीरज सिंह और अनिल साहू की अहम भूमिका रही।