पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौ-तस्करी के दो फरार आरोपी धराए, अब तक 8 गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौ-तस्करी के दो फरार आरोपी धराए, अब तक 8 गिरफ्तार

बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस ने गौ-वंश तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली बलरामपुर की टीम ने झारखंड के दो फरार आरोपियों, कयामुद्दीन अंसारी और हदीश अंसारी , दोनों निवासी ग्राम मानपुर, थाना रंका, जिला गढ़वा, को रामानुजगंज में धर दबोचा। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसके बाद घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इससे पहले 2 जून 2025 को 6 अन्य आरोपियों को झारखंड के विभिन्न गांवों से पकड़ा गया था। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार बीते 4 मई 2025 को बलरामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 बैलों को पिकअप वाहन में ले जा रहे झारखंड के तस्करों को पकड़ा था। घटनास्थल से पिकअप वाहन जब्त किया गया, लेकिन चालक सहित कुछ आरोपी फरार हो गए थे। प्रकरण में छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना में पता चला कि यह संगठित तस्करी का रैकेट था, जिसमें स्थानीय दलाल गाय-बैलों को ग्रामीणों से खरीदकर एकत्र करते थे और फिर झारखंड के तस्करों को बेचते थे, जो इन्हें बूचड़खानों तक पहुंचाते थे। पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल जांच के जरिए सभी स्तर के आरोपियों को चिह्नित किया।इसी कड़ी में 21 अगस्त को रामानुजगंज में दोनों फरार आरोपियों को पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बहरहाल बलरामपुर पुलिस की इस कार्रवाई से गौ-तस्करी के रैकेट पर बड़ा प्रहार हुआ है। पुलिस अब भी अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।