पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 135 किलो गांजा सहित नशीली दवाएं नष्ट, NDPS के 26 मामलों का हुआ निपटारा
बलरामपुर। आज स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया। शनिवार, 20 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर के नेतृत्व में गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति ने कोतवाली थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब के पीछे निर्धारित स्थान पर पारदर्शी और विधिक प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की। कार्रवाई में रामानुजगंज, बसंतपुर, पस्ता और रघुनाथनगर थानों के NDPS एक्ट से संबंधित मामलों में जप्त 135.180 किलोग्राम गांजा, 42 गांजा के पौधे, 1851 नशीली कफ सिरप, 1838 नशीली टैबलेट और 724 नशीले इंजेक्शन जलाकर नष्ट किए गए। इन प्रकरणों का निराकरण माननीय न्यायालय द्वारा पहले ही किया जा चुका था। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, सहायक आबकारी आयुक्त एस.एस. साहू, संबंधित थाना प्रभारी और डीसीआरबी शाखा के स्टाफ मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर अभिलेख सुरक्षित रखे गए।