बलात्कार के बाद आरोपी ने दी धमकी; बाजार रास्ते में फिर छेड़छाड़ हुआ गिरफ्तार
बलरामपुर। जिले में एक ऐसी भयावह घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, जो महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाडिपा बजरमारा जंगल में 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे बैल-बकरी चराने गई एक मासूम लड़की पर 25 वर्षीय सतेश्वर कोरवा ने लड़की के साथ बलात्कार किया और किसी को बताई तो जान से मारकर फेंकने की धमकी दी इसके बाद 4 सितंबर को बहन संग भरतपुर बाजार से लौटते हुए आरोपी फिर पीछा करने लगा और छेड़खानी करने लगा।घर पहुंचकर पीड़िता ने माता-पिता को सारी सच्चाई बताई। इसके बाद परिवार के साथ 7 सितंबर को थाना शंकरगढ़ पहुंची और लिखित शिकायत से FIR दर्ज कराई। पुलिस ने फौरन अपराध क्रमांक 122/2025 धारा 64 (बलात्कार) व 351(2) (आपराधिक धमकी) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस पंजीकृत किया। विवेचना में आरोपी सतेश्वर कोरवा, निवासी: पोड़ीकला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।