बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ गरजा कांग्रेस: 'बिजली न्याय' आंदोलन के तहत आज बिजली कार्यालय का घेराव

बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ गरजा कांग्रेस: 'बिजली न्याय' आंदोलन के तहत आज बिजली कार्यालय का घेराव

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)। भाजपा सरकार द्वारा डेढ़ वर्ष में बिजली की दरों में 80 पैसे की वृद्धि और बदहाल विद्युत व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस ने 'बिजली न्याय' आंदोलन शुरू किया है। इसके तहत आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर, अम्बिकापुर ग्रामीण और दरिमा द्वारा संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री कार्यालय, कोतवाली के पीछे, का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने और आम जनता को राहत दिलाने का संकल्प लिया है।

आंदोलन के तहत आज दोपहर 2 बजे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन से एक विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली देवीगंज रोड, महामाया चौक और थाना चौक से होते हुए बिजली कार्यालय पहुंचेगी, जहां कार्यालय का घेराव कर सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जो बिजली दरों में बढ़ोतरी और बिगड़ती विद्युत व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बिजली की दरों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता, विशेषकर गरीब और मध्यम वर्ग, पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। इसके साथ ही बार-बार बिजली कटौती, कम वोल्टेज और खराब बुनियादी ढांचे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। 'बिजली न्याय' आंदोलन के जरिए कांग्रेस सरकार से बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित इस घेराव और रैली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। यह आंदोलन न केवल बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है, बल्कि सरकार को जनहित में नीतियां बनाने के लिए मजबूर करने का भी प्रयास है।