बीजेपी कार्यालय में चोरी करने वाले दो आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, जेल भेजे गए

बलरामपुर, 12 अप्रैल 2025 — बलरामपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गौतम सिंह, निवासी बलरामपुर, ने थाना बलरामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 11/04/2025 को अज्ञात चोरों द्वारा बीजेपी कार्यालय से लोहे की छड़ और एंगल चोरी कर ली गई है। शिकायत के आधार पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर जांच करते हुए दो संदिग्धों — मुकेश खलखो उर्फ धुक्का (28 वर्ष), निवासी ग्राम सागरपुर, और आनंद कुमार यादव (36 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 3 बलरामपुर — को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना स्वीकार की, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी गया लोहे का सामान बरामद कर जब्त किया गया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया है।इस पूरी कार्रवाई में थाना बलरामपुर के प्रधान आरक्षक श्रीनाथ सिंह , आरक्षक प्रेमलाल कुजूर एवं आरक्षक सचिन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
What's Your Reaction?






