भूमाफियाओं का जाल: एक ही जमीन दो बार बेच, 5 लाख की ठगी
अम्बिकापुर। शहर में भूमाफियाओं के बढ़ते हौसले ने एक बार फिर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक ही जमीन को दो बार बेचकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों ने मिलकर अमित पांडेय और उनके मित्र नरेंद्र पटेल को फार्म हाउस के लिए जमीन का सौदा 12 लाख में किया, लेकिन बाद में पता चला कि उक्त जमीन पहले ही दूसरे व्यक्ति के नाम एग्रीमेंट हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश का मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ जानकारी सार्वजनिक होने पर जनचर्चाओ में शहर में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को तेज कर दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से इस तरह की ठगी पर अंकुश लगाने की अपील कर रहे हैं।
जमीन का झांसा, एडवांस में लिए 5 लाख
सत्तीपारा निवासी अमित पांडेय (44) ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि साल 2023 में वह और उनके मित्र नरेंद्र पटेल फार्म हाउस के लिए जमीन तलाश रहे थे। डिगमा में उनकी मुलाकात नरेंद्र के परिचित देवजीत राय और अमन राय से हुई। दोनों ने सस्ते दामों में बंगाली जमीन दिलाने का दावा किया। जब अमित और नरेंद्र ने मना किया, तो आरोपियों ने एक ‘फ्रेश’ जमीन का झांसा दिया और कलेक्टर परमिशन का भरोसा दिलाया। इसके बाद देवजीत और अमन ने राजकुमार बाइन को जमीन मालिक बताकर मिलवाया। राजकुमार ने 1.5 एकड़ जमीन (खसरा नंबर 139 और 166) का सौदा 12 लाख रुपये में तय किया और 5 लाख रुपये एडवांस लिए। 3 मई 2023 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट हुआ, जिसमें अमित ने 5 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
दूसरे के नाम पहले से एग्रीमेंट, भेद खुला तो फोन बंद
जब अमित ने कलेक्टोरेट में परमिशन की प्रक्रिया की जानकारी ली, तो पता चला कि उक्त जमीन पहले ही संदीप घोष और प्रेम पाण्डेय के नाम एग्रीमेंट हो चुकी थी। इस पर अमित ने तीनों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।
पुलिस ने दर्ज की FIR
गांधीनगर पुलिस ने जांच के बाद देवजीत राय (भगवानपुर), राजकुमार बाइन और अमन राय के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।