रेड़ नदी में तैरता मिला शव,परिवार का आरोप हुई हत्या जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर/बलरामपुर(ब्रेकिंग)। जिले के चांदनी-बिहारपुर इलाके में रेड नदी के चपाटा घाट पर शनिवार शाम एक लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के पंडरी गांव निवासी शिवराज सिंह (उम्र करीब 50 साल) के रूप में हुई है। परिवार का सीधा आरोप- पैसों के लेन-देन में किसी ने बेरहमी से हत्या कर शव को नदी में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए जांच तेज कर दी है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है। अबतक सामने आई जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह 30 अगस्त की सुबह अपने गांव से चांदनी-बिहारपुर के खोड़ गांव के लिए निकले थे। वे ब्याज पर पैसा देने-लेने का धंधा करते थे और इसी सिलसिले में इलाके में आए थे। दिनभर परिवार वाले उनकी तलाश करते रहे, लेकिन शाम को रेड नदी में उनका शव तैरता मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- दुश्मनी में मारा गया
मृतक के परिजनों ने दैनिक भास्कर से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि शिवराज का ब्याज के कारोबार से कई लोगों से विवाद चल रहा था। किसी ने साजिश रचकर हत्या की और शव को नदी में फेंक दिया। परिवार ने पुलिस से जल्द न्याय की गुहार लगाई है। सूत्रों के मुताबिक, मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा, लेकिन प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।
दो जिलों की पुलिस अलर्ट, हर एंगल से जांच
घटना सूरजपुर और बलरामपुर जिले की सीमा पर हुई है, इसलिए दोनों जिलों की पुलिस टीम संयुक्त रूप से जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के फोन रिकॉर्ड, संपर्कों और हाल की गतिविधियों को खंगाला जा रहा है। अगर हत्या साबित हुई तो आरोपियों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
ग्रामीणों में खौफ, बोले- जल्द खुलासा हो
शव मिलने की खबर फैलते ही चपाटा घाट पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म है। स्थानीय लोग कहते हैं, "ऐसी घटनाएं डराती हैं। पुलिस को जल्द सच सामने लाना चाहिए, वरना अपराधी बेखौफ हो जाएंगे।" पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और लोग सतर्क हो गए हैं।