लगातार पीडीएस दुकानों पर चोरों का कहर: अजबनगर के बाद पंडोंनगर में 10 क्विंटल चावल समेत अन्य सामाग्री किया पार

लगातार पीडीएस दुकानों पर चोरों का कहर: अजबनगर के बाद पंडोंनगर में 10 क्विंटल चावल समेत अन्य सामाग्री किया पार

सूरजपुर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में पीडीएस दुकानों पर चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिनों अजबनगर की दुकान में सेंधमारी के बाद गणेशपुर में नाकाम कोशिश और अब पंडोंनगर की सरकारी उचित मूल्य दुकान पर वारदात। चोरों ने रात के अंधेरे में करीब 10 क्विंटल चावल, 7 क्विंटल चना और 1.64 क्विंटल शक्कर पर हाथ साफ कर लिया। गरीबों के राशन पर डाका डालने वाली इस गिरोह की तलाश में जयनगर पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। उक्ताशय पर सूत्रों की मानें तो घटना की कड़ी अजबनगर से हुई, जहां चोरों ने पीडीएस दुकान से भारी मात्रा में अनाज उड़ा लिया। इसके बाद गणेशपुर में चोर सेंध लगाने की कोशिश में असफल रहे, लेकिन अब पंडोंनगर में सफल हो गए। इसकी जानकारी दुकान संचालक ने सुबह पहुंचकर चोरी का पता लगाया और पुलिस को सूचना दी।वहीं दूसरी तरफ जनचर्चाओ में लगातार होती वारदातों को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि यह कोई संगठित गिरोह का काम है, जो लगातार पीडीएस दुकानों को निशाना बना रहा। बहरहाल पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है, लेकिन सवाल यह है कि कब तक थमेगा यह चोरी का सिलसिला...?