लिफ्ट के लालच में लुटेरे का खौफनाक खेल: शादी से लौट रही महिला से छीने करीब 2 लाख के जेवर, जंगल में जान से मारने की धमकी
सूरजपुर। शादी की खुशियों के बीच लौट रही एक महिला की जिंदगी पर लूटेरे का काला साया पड़ गया। लिफ्ट देने के बहाने सवार हुए आरोपी ने मानी क्षेत्र के घने जंगल में महिला को मौत की धमकी देकर करीब 2 लाख रुपये के जेवरात और 10 हजार नकद लूट लिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, जिससे आरोपी की तलाश तेज हो गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।अम्बिकापुर से पटना गांव लौट रही महिला शादी समारोह में शामिल होकर अकेले ही बस स्टैंड की ओर जा रही थीं। तभी एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने खुद को 'आपके पड़ोस के गांव का' बताते हुए लिफ्ट का लालच दिया। महिला ने भरोसा कर सवार हो गईं। रास्ते में पेट्रोल पंप पर ईंधन भरते समय और सड़क पर कई जगहों पर आरोपी का चेहरा सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।मानी क्षेत्र के जंगल पहुंचते ही आरोपी का असली चेहरा खुल गया। उसने महिला को गाड़ी से उतारा और जान से मारने की धमकी देकर करीब 2 लाख के आभूषण उतरवा लिए। साथ ही उसके पास के 10 हजार रुपये भी छीन लिए। लूट के बाद आरोपी बाइक पर फरार हो गया, जबकि डरी-सहमी महिला किसी तरह पैदल ही नजदीकी गांव पहुंची और परिजनों को सूचना दी। मामले पर पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है, वहीं दूसरी तरफ यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है।