वन विभाग की कार्रवाई: 15 टन नीलगिरी काष्ठ लोड ट्रक जब्त, तहसीलदार को सौंपा मामला

वन विभाग की कार्रवाई: 15 टन नीलगिरी काष्ठ लोड ट्रक जब्त, तहसीलदार को सौंपा मामला

सूरजपुर।वन विभाग ने शहर के बायपास रोड पर एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 15 टन नीलगिरी काष्ठ से लदे ट्रक को पकड़ा। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में ट्रक क्रमांक MH 34 AV 0649 को रोककर पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच के बाद मामला राजस्व विभाग से संबंधित पाए जाने पर जप्ती कार्यवाही पूरी कर ट्रक को तहसीलदार सूरजपुर के सुपुर्द कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि बायपास रोड पर्री क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहा एक ट्रक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वनपरिक्षेत्र अधिकारी सूरजपुर, परिसर रक्षक सूरजपुर और अन्य वन कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी में लगभग 15 टन नीलगिरी काष्ठ बरामद हुआ। वन विभाग की टीम ने नियमानुसार जप्तीनामा तैयार किया और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद प्रकरण को राजस्व विभाग के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा जोरों पर है, क्योंकि अवैध लकड़ी तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि अवैध कटाई और लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग लगातार सतर्क है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। कुलमिलाकर वन विभाग की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जंगल और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।