विकसित कृषि संकल्प यात्रा का शानदार आगाज: कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया किसान रथ को रवाना, कृषि वैज्ञानिक लगाएंगे चौपाल
सूरजपुर, 29 मई 2025। जिले में आज “विकसित कृषि संकल्प यात्रा” का भव्य शुभारंभ हुआ। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा ने कलेक्ट्रेट परिसर से सुबह 10:30 बजे किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, और उद्यानिकी विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह रथ जिले के विभिन्न शिविरों में भ्रमण कर कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएगा।
किसानों के लिए प्रगति का संदेशवाहक: किसान रथ
विकसित कृषि संकल्प यात्रा का उद्देश्य जिले के किसानों को आधुनिक और टिकाऊ खेती की दिशा में प्रेरित करना है। यह अभियान मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने, फसल चक्र परिवर्तन, संतुलित उर्वरकों का उपयोग, धान के विकल्प के रूप में अन्य फसलों को प्रोत्साहन, प्राकृतिक और जैविक खेती, उन्नत बीज और कृषि यंत्रों का उपयोग, जल संरक्षण, मूल्य संवर्धन, पशुपालन, मत्स्य पालन, और उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
प्रतिदिन भ्रमण, चौपालों से जागरूकता
कलेक्टर के निर्देशानुसार, 29 मई से 12 जून तक यह अभियान जिले के सभी विकासखंडों में प्रतिदिन तीन टीमें दो पालियों में कार्यक्रम आयोजित करेंगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। प्रत्येक टीम में कृषि वैज्ञानिक, कृषि सखी, कृषक मित्र, पशु सखी, प्रगतिशील किसान, एफपीओ सदस्य, और लखपति दीदी शामिल होंगे। ये टीमें गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से अवगत कराएंगी।
आज के कार्यक्रम: सूरजपुर से शुरूआत
अभियान के पहले दिन सूरजपुर विकासखंड में बसदेई और डुमरिया, ओड़गी विकासखंड में नवगई और पासल, तथा प्रेमनगर विकासखंड में नवापाराकला और भगवानपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आगामी दिनों में सूरजपुर, प्रतापपुर, ओड़गी, भैयाथान, प्रेमनगर, और रामानुजनगर विकासखंडों में विभिन्न पंचायत भवनों और सहकारी समितियों में शिविर लगाए जाएंगे।
कृषि क्रांति की ओर कदम
यह अभियान न केवल किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाएगा। जिले के किसानों ने इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है और इसे कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत माना जा रहा है।
“विकसित कृषि संकल्प यात्रा के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि हर किसान तक आधुनिक कृषि की जानकारी पहुंचे और वे अपनी आय को दोगुना करने की दिशा में आगे बढ़ें,” - कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन।
आगामी कार्यक्रमों का विवरण
-सूरजपुर विकासखंड: 30 मई को जयनगर और सिलफिली, 31 मई को मानी और कंदरई, 2 जून को लटोरी और कल्याणपुर, 3 जून को सूरजपुर और रामनगर, 4 जून को कसलगिरी और अजबनगर।
प्रतापपुर विकासखंड: 5 जून से 12 जून तक प्रतापपुर, जगरन्नाथपुर, कोटेया, गोविंदपुर, रमकोला, रेवटी, चंदौरा, सोनगरा, खडगंवाकला, करसी, टुकुडाड, दवनकरा, और मरहटा।
-ओड़गी विकासखंड: 30 मई को मोहरसोप और छतरंग, 31 मई को भाड़ी और रैसरा, 2 जून को खोड और रामपुर, 3 जून को ओड़गी।
भैयाथान विकासखंड:3 जून से 12 जून तक बैजनाथपुर, दर्रीपारा, झिलमिली, नवापारा, सोनपुर बंजा, बड़सरा, केवरा, मसिरा, कुसमुसी, धरतीपारा, लक्ष्मीपुर, चुनगढी, सुदामानगर, तेलगवां, केवटाली, चन्द्रेमढा, और पोड़ी।
प्रेमनगर विकासखंड: 30 मई को बकिरमा और महोरा, 31 मई को कंचनपुर और चंदनगर, 2 जून को कोतल और बकालो, 3 जून को दुर्गापुर और उमेश्वरपुर, 4 जून को तारा और पार्वतीपुर।
रामानुजनगर विकासखंड: 5 जून से 12 जून तक रामानुजनगर, पलरापाली, छिंदिया, गणेशपुर, उमापुर, तिवरागुडी, मदनेश्वरपुर, पोड़ी, कृष्णपुर, चंदरपुर, देवनगर, पस्ता, लब्जी, और परशुरामपुर।
यह अभियान सूरजपुर जिले में कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेता है, जिसमें किसानों की भागीदारी और उत्साह इसकी सफलता की कुंजी होगा।