शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म: मुंबई से पकड़ा गया आरोपी, रघुनाथपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी
अम्बिकापुर।रघुनाथपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहन लकड़ा को मुंबई के ठाणे जिले से धर दबोचा। शादी का झूठा वादा कर नाबालिग को बहलाने-फुसलाने और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी से पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। यह कार्रवाई नाबालिगों के खिलाफ अपराधों पर नकेल कसने में मील का पत्थर साबित हुई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार बीते 28 मई 2025 को प्रार्थी ने चौकी रघुनाथपुर में शिकायत दर्ज कराई कि 27 मार्च 2025 को उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस आधार पर लुंड्रा थाना में अपराध क्रमांक 106/25, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। रघुनाथपुर पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का सहारा लेते हुए मामले की तह तक पहुंची। विशेष पुलिस दल को ठाणे, मुंबई भेजा गया, जहां अथक प्रयासों के बाद पीड़िता को आरोपी मोहन लकड़ा, निवासी सिलसिला डांडपारा, चौकी रघुनाथपुर, के कब्जे से बरामद किया गया। पीड़िता ने महिला पुलिस अधिकारी को दिए बयान में बताया कि मोहन ने शादी का झांसा देकर उसे भगाया और जबरन दुष्कर्म किया, पुलिस ने प्रकरण में धारा 65(1), 69 बी.एन.एस. और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। बहरहाल इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती, महिला आरक्षक प्रेमा मरावी और आरक्षक बहादुर एक्का की सक्रियता और समर्पण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।